समाजसेवी पंडित काका श्री का आकस्मिक निधन

 



इंदौर - गुरुवार को शहर में काका श्री के नाम से विख्यात समाजसेवी पंडित बालकृष्ण जी शर्मा का निधन हो गया विगत कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे ज्ञात हो कि आप प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य भारत भूषण शर्मा जी के काका होने के चलते शहर भर में काका श्री के नाम से पहचाने जा सके अपनी ज्योतिष विद्या एवं उल्लेखनीय सामाजिक कार्य के कारण शहर का एक बड़ा तबका काका श्री के प्रति आदर व सम्मान का भाव रखता है गुरुवार को मुक्तिधाम पर पुत्र पवन शर्मा ने काका श्री को मुखाग्नि दी इस अवसर पर अंतिम विदाई देने के लिए शहर भर से भारी जन सैलाब उमड़ा जिसमें अनेकों समाजसेवियों विप्र बंधुओं एवं राजनेताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला व श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा