ब्राह्मण समाज के अन्नकूट में बड़ी संख्या में शामिल हुए समाजजन

 


आगर मालवा - 30-11-2022

ब्राह्मण समाज सेवा न्यास द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर व छावनी के मध्य स्थित नृसिंह मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन आज बुधवार को किया गया।



 न्यास के महेश शर्मा ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के तहत दोपहर बारह बजे मंदिर के पुजारी लेखांत तिवारी ने नृसिंह भगवान की महाआरती और प्रार्थना कर महाप्रसादी का भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर का आकर्षक श्रृंगार भी किया गया। अन्नकूट उत्सव में लगभग 1500 से अधिक समाजजनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। अन्नकूट के इस आयोजन में न्यास के अध्यक्ष प्रेमनारायण शर्मा गुरूसंरक्षक राधारमण पण्ड्याउपाध्यक्ष महेन्द्र शर्मामहेश शर्मासचिव रमेशचन्द्र शर्मासहसचिव गिरिराज पण्ड्याकोषाध्यक्ष पंकज पाण्डेयउपकोषाध्यक्ष गिरिराज पण्ड्यापंकज शर्मागोविन्द गुरूरामकिशन शर्माआशीष शर्माविष्णुप्रसाद शर्माडॉ.नलिनीकांत शर्मापंकज शर्मामुरारीलाल शर्मालोकेश शर्मामनीष शर्मामातृशक्ति प्रकोष्ठ की अध्यक्षा ममता शर्मासंगठनमंत्री पूनम शर्मासचिव ज्योति शर्माकोषाध्यक्ष वंदना शर्मासहकोषाध्यक्ष सपना शर्माउपाध्यक्ष शिप्रा शुक्लाआरती शर्मास्मिता तिवारीश्वेता शर्माआशा शर्माचांदनी शर्माबीना पाठकपूजा शर्माममता शर्माअनिता पाठकसंध्या शर्मानिशा शर्माकल्पना शर्माटीना शर्माईरा शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।


Popular posts from this blog

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम

दुर्लभ दसमुखी सर्प प्रतिमा पर विराजमान भगवान शिव -पार्वती:नाग पंचमी पर वर्ष में सिर्फ एक बार खुलता है नागचन्द्रेश्वर मंदिर