पूर्व सांसद फूलचंद वर्मा का निधन:कल होगा अंतिम संस्कार

 आगर-मालवा। देवास-शाजापुर क़े पूर्व सांसद फूलचंद वर्मा का बुधवार शाम निधन हो गया ।पिछले कई दिनों से उनका उपचार मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में चल रहा था।वे पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा के पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार 17 नवंबर दोपहर 3 बजे इंदौर बाणगंगा स्थित निवास से कुम्हारखाड़ी मुक्तिधाम जाएगी, जहां अंतिम सस्कार किया जाएगा ।



फूलचंद वर्मा देवास-शाजापुर से 4 और उज्जैन से एक बार सांसद रहे थे। श्री वर्मा भाजपा की राजनीति में  बड़ा नाम थे।1971 में फूलचंद्र वर्मा उज्जैन से पहली बार सांसद बने थे। तब उज्जैन जिले की सभी सीटों के अलावा सोनकच्छ, खातेगांव व हाटपिपल्या विधानसभा सीटें इसमें थीं। आपातकाल के बाद देवास-शाजापुर सीट में देवास, हाटपिपल्या और सोनकच्छ विधानसभा सीटें आ गईं और खातेगांव भोपाल लोकसभा सीट में चली गईं, तब वर्मा 1977 में यहां से लड़ने लगे और चार बार जीते। इस बीच केवल एक बार इंदिरा लहर में 1984 में हारे।उनके पुत्र राजेन्द्र वर्मा सोनकच्छ से विधायक रह चुके है।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार