कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास आगर में मनाया गया बालदिवस:मुख्य अतिथि एसडीओपी मोनिका सिंह ने छात्राओं को दिए महत्वपूर्ण संदेश

 


आगर मालवा, निप्र।  कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास आगर में बालदिवस के अवसर पर केरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम रखा गया ।
आयोजन की शुरुवात मुख्य अतिथि एसडीओपी श्रीमती मोनिका सिंह के द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्राओं को केरियर काउंसलिंग के साथ-साथ सायबर क्राइम से बचने के उपाय एवं सोशल मीडिया को इस्तेमाल करने में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया। किसी भी विपरीत परिस्थिति में हिम्मत ना हारते हुए उसका डटकर सामना करने की सीख दी। हर विद्यार्थी को विभिन्न गतिविधियों में भाग जरूर लेना चाहिए और उसे जीत या हार की चिंता किए बिना निरंतर आगे बढऩे का प्रयास करना चाहिए। एसडीओपी मोनिका सिंह ने अपने बचपन के प्रेरणादायी संस्मरण भी छात्राओं को सुनाए । उपस्थित छात्राओं ने मुख्य अतिथि से कई तरह के प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया । अंत मे मुख्य अतिथि ने छात्राओं को स्वेटर, पेन, पेंसिल रखने के पाउच वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया । आयोजन में एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय छावनी की संस्था प्रधान श्रीमती किरण सक्सेना, सहायक वार्डन श्रीमती संध्या नागर, रेमेंडियल टीचर नेहा राठौर, शीला मालवीय, निशा भट्ट, गीता चौहान एवं ज्योति गोस्वामी उपस्थित थे ।आभार केजीबीवी छात्रावास की वार्डन श्रीमती विनीता एंथोनी ने माना ।

Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम