पीले चावल व आमंत्रण पत्र देकर करेंगे आमंत्रित-अंकुश भटनागर

 आगर-मालवा, निप्र। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व विधायक प्रतिनिधि अंकुश भटनागर ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही है। यह 21 नवंबर को मप्र में प्रवेश कर रही है यात्रा बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, उज्जैन होते हुए 3 दिसंबर को आगर जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा सुबह 6 बजे कैम्प साइट से शुरू होकर सुबह 10 बजे सुमरा खेड़ी जोड़, तनोडिया गांव के पास रूकेगी। शाम 7 बजे आगर छावनी चौराहा होते रात्रि विश्राम काशीबडिया में करेगी। 4 दिसंबर को सुबह 6 बजे बस महुडिया स्टॉप  से शुरू होकर 10.30 बजे अमला, शिवाय होटल के सामने करेंगे। शाम की शुरुआत 4 बजे जैन मंदिर सुसनेर से शुरू होगी। शाम 7 बजे मंगेशपुर चौराहा, नाईट स्टे अन्नपूर्णा ढाबा के पास लाला खेड़ी में करेंगे। इस दौरान यात्रा बाबा बैजनाथ महादेव, बगलामुखी माता के दर्शन भी करेंगे।

Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा