सुमराखेड़ा फंटे पर पहुँची भारत जोड़ो यात्रा:शाम को छावनी नाके पर होगी सभा

 


आगर मालवा-भारत जोड़ो यात्रा आज शुक्रवार को आगर जिले में प्रवेश कर चुकी है।सुमरखेड़ा फंटे पर विश्राम के बाद यात्रा पुनः शुरू होगी।शाम को छावनी नाके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा आयोजित होगी।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है।


आज सुबह यात्रा ग्राम झलारा रात्रि विश्राम स्थल से शुरू हुई।कई बड़े नेता भी यात्रा में कदमताल कर रहे है।जिले के नेता भी बड़ी संख्या में यहाँ पहुँचे और यात्रा में शिरकत की।गुरुवार को एएसएल (एडिशनल सिक्योरिटी लाइजिंग) की टीम ने यात्रा मार्ग स्थित काशीबर्डीया जोड पर बनाए गए नाइट स्टे कैंप का निरीक्षण किया।इस दौरान एडिशनल एसपी नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी मोनिका सिंह, एसडीएम राजेंद्र रघुवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी ,विधायक विपिन वानखेडे और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही है।मप्र में प्रवेश कर बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, उज्जैन होते आज शुक्रवार को आगर जिले में प्रवेश किया है।जिले में यात्रा 97 किमी का सफर तय करेगी।

Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम