प्रेस क्लब चुनाव ने लिखी नई इबारत:दुर्गेश शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित

 


आगर मालवा-रविवार को आगर के पत्रकारिता इतिहास में एक नई इबादत लिखी गई।पहली बार  प्रेस क्लब के निर्वाचन विधिवत प्रक्रिया से सम्पन्न हुए।


प्रेस क्लब की चुनावी हलचल 9 नवंबर 2022 को रेस्ट हाउस पर आयोजित बैठक के साथ ही शुरू हो गई थी।  चुनाव प्रेक्षक नज़ीर एहमद,निर्वाचन अधिकारी महेश शर्मा,सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वय भगीरथ देवड़ा,दिलीप कारपेंटर ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाया।अध्यक्ष पद के लिए दुर्गेश शर्मा और राजकुमार जैन दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। वरिष्ठ पत्रकार बसंत गुप्ता,प्रमोद कारपेंटर,कनीराम यादव,गिरीश सक्सेना,जफर मुल्तानी,नजीर अहमद, सत्यनारायण शर्मा,रहमान कुरेशी,रामेश्वर कारपेंटर, किशोर मेवाड़ा,सादिक मारसाहब,समरथ सिंह,धिरप हाड़ा, सतीश घावरी,दशरथ सिंह, देवेंद्र जोश, भूपेंद्र शर्मा,रिजवान खान,विजय बागड़ी,प्रकाश किथोदिया,सतीश शास्त्री,अर्श अहमद कुरैशी, विजय जैन, बहादुर सिंह,अंकित दुबे, एहतेश्याम खान,अनिल शर्मा सहित 35 मतदाताओं ने मतदान किया ।जिसमे से 31 मत दुर्गेश शर्मा और 4 मत राजकुमार जैन को प्राप्त हुए।प्रेक्षक नज़ीर एहमद की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी महेश शर्मा ने दुर्गेश शर्मा को विजय घोषित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास