उत्तम स्वास्थ्य के लिए बच्चों को प्रतिदिन खेलना आवश्यक है - कुलदीप शर्मा

 



उत्तम स्वास्थ्य के लिए बच्चों को प्रतिदिन खेलना आवश्यक है, यह बात बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप शर्मा ने मालीखेड़ी रोड स्थित श्रीकृष्ण रतन एकेडमी स्कूल के दो दिवसीय खेल समारोह के शुभारंभ के अवसर पर कही। कुलदीप ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए उन्हें मोबाइल से दूरी बनाते हुए शारीरिक गतिविधियों संबंधी किसी ना किसी खेल से जुड़ना अत्यंत आवश्यक है।


प्रतियोगिताओं की शुरुआत से पहले कुलदीप ने बच्चों को खेल भावना की शपथ दिलाते हुए खेल समारोह का शुभारंभ किया।संस्था के खेल प्रशिक्षक एवं हॉकी जिला आगर-मालवा के कोच कुंदन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे कबड्डी, खो-खो, शटल रेस, स्लो साइकिल रेस, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, रैबिट रेस, बटरफ्लाई रेस, रिले रेस, हर्डल रेस आदि में बढ़-चढ़कर भाग लिया।सभी प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर संस्था के विजय शर्मा, आकाश पंवार, सागर तंवर, कमलेश सिंह चौहान, शिखा दीवाड, मानसी त्रिपाठी, भावना सोनी, परिधि दुबे, कुल्ता पंवार, सीमा कलेशिया, कल्पना गवली,  महक अटल, वर्षा गहलोत, श्वेता बनासिया,  दिव्या यादव, मुस्कान परमार आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन इशिता कारपेंटर ने किया।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया