‘लोकनायक जयप्रकाश नारायण’’ राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होगें कला इतिहासकार नर्मदा प्रसाद उपाध्याय

इन्दौर निवासी जाने माने कला इतिहासकार नर्मदा प्रसाद उपाध्याय को नई दिल्ली में ‘‘लोक नायक जयप्रकाश नारायण स्मृति राष्ट्रीय सम्मान’’ से सम्मानित किया जायेगा।

उपाध्याय को यह सम्मान नई दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति कला एवं संस्कृति प्रतिष्ठान द्वारा भारतीय कला एवं संस्कृति के शोध एवं लेखन प्रकाशन में किये गये उच्च स्तरीय कार्य के लिये दिया जायेगा।
यह सम्मान समारोह लोकनायक जयप्रकाश अन्तर्राष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र द्वारा 21 दिसम्बर 2022 को इण्डिया इन्टरनेशनल सेन्टर लोधी रोड़, नई दिल्ली में किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होगें एवं विशेष अतिथि जानी मानी शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह एवं नोबल पुरूस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी होगें।
लेखक:
ललित शर्मा इतिहासकार
झालावाड़,मोबा. 9079087965

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास