मॉडल स्कूल के लिए हुआ कसाई देहरिया के 4 बच्चों का चयन

 


 आगर मालवा/ शासकीय माध्यमिक विद्यालय कसाई देहरिया के 4 बालक बालिकाओं का चयन मॉडल स्कूल में कक्षा 9 वी के लिए हुआ है।



 संस्था प्रधान रामनारायण मेहर ने जानकारी देते हुवे बताया कि विद्यालय की छात्र कृष्णा पिता तेज सिंह गुर्जर, कु.शिवानी पिता सोनू गुर्जर,कु. परिना पिता कालूराम एवं कु. रेणुका पिता भेरूलाल का चयन मॉडल स्कूल में होने पर संस्था प्रधान श्री मेहर ने मिठाई खिलाकर बच्चों  के उज्जवल भविष्य की कामना की। ग्रामीणों में इन 4 बच्चों के चयन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।यह 4 बच्चे अन्य बच्चों के लिए प्रेणना बनेगे। विद्यालय परिवार के अतिथि शिक्षक श्रीमती गीता चौहान,रविंद्र मडामें एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




Popular posts from this blog

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम

दुर्लभ दसमुखी सर्प प्रतिमा पर विराजमान भगवान शिव -पार्वती:नाग पंचमी पर वर्ष में सिर्फ एक बार खुलता है नागचन्द्रेश्वर मंदिर