मौसम ने फिर की करवट: आंधी हवा और बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश शरू

 


आगर मालवा।रविवार को मौसम ने एक बार फिर पलटी मार दी। दोपहर 12 बजे तक तेज धूप और उमस से लोग हलाकान थे।  3:30 बजे के लगभग मौसम अचानक बदलाव आ गया। आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। देखते ही देखते तेज आंधी,हवा और बिजली की गड़गड़ाहट शुरू हो गई और पानी बरसने लगा। करीब 10 मिनट तक तेज गति से पानी बरसा।समाचार लिखे जाने तक बिजली की गड़गड़ाहट और पानी बरसने का क्रम जारी है



Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा