राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में हुवा व्याख्यान माला का आयोजन




आगर मालवा - स्थानीय सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर, हिंदी भाषा का गौरव विषय पर, व्याख्यान माला का आयोजन किया गया ।

           उक्त व्याख्यान माला को संबोधित करते हुए, स्कूल संचालक आनंद बौद्ध ने कहा, कि हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं... भारतवर्ष का प्राण है ।सिद्धार्थ कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में संचालित किया जा रहा है, किंतु हिंदी भाषा , अपने आप में बहुत ही आदर्श और महत्वपूर्ण स्थान पर है।हिंदी भाषा के रस , अलंकार,  दोहा और शब्दावली भाषा रूपी इतिहास का महत्वपूर्ण सौंदर्य है।उक्त आयोजन में स्कूल प्राचार्य रामचंद्र महलका  समस्त  शिक्षक/शिक्षिकाओं सहित सीनियर वर्ग के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।इस आयोजन में स्कूल की हिंदी विषय की शिक्षिका श्रीमती हेमलता पाटीदार एवं सुश्री प्रिया मुखिया का गुलदस्ते से स्वागत श्रीमती जया शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल उप प्राचार्य विशाल जायसवाल द्वारा किया गया ।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार