अमावस्या पर महावीर सेवा समिति ने की जनसेवा

 


आगर मालवा-प्रत्येक माह की अमावस्या की तरह आज शुक्रवार 15 सितंबर को भी महावीर सेवा समिति द्वारा स्व.उषादेवी पिछोलिया की आत्मशांति हेतु  जिला अस्पताल, निशक्तजनों, असहायजनों, व गरीब बस्तियों में भोजन का वितरण किया गया। इसी क्रम में गो माता को रोटी, गुड़,चापड़,खल,दलिया खिलाकर  श्वान को रोटी व दूध पिलाया गया।

Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा