पर्युषण पर्व: इमलीगली जैन उपाश्रय में हुवे आयोजन

 


 आगर मालवा-शुक्रवार को प.पू.साध्वीवर्या प.पू.मुक्ति रेखा श्री जी म.सा. प पू अस्मिता श्री म.सा.की निश्रा मे पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के चोथे दिन इमलीगली जैन उपाश्रय मे प्रवचन के दौरान जैन समाज के पवित्र आगम ग्रंथ शास्त्रों मे श्रेष्ठ शिरोमणि  कल्पसुत्र को बोहराने का लाभ महेन्द्र कुमार मथुरालाल सारोलावाले परिवार ने लिया।  

 उसके बाद  लाभार्थी परिवार ने साध्वी श्री को बोहराया । आगम ग्रंथ कल्पसुत्र की 5 ज्ञान पुजा लाभार्थी परिवारो ने समाज जनो के साथ की।तत पश्चात प पू   साध्वी मुक्ति रेखा श्री जी म.सा. , अस्मिता श्री म.सा.के मुखारविन्द से समाज जनो के समक्ष ग्रंथ के वाचन की शुरुआत की गई  इस पवित्र आगम ग्रंथ कल्पसुत्र मे साधु साध्वीयो के 10 आचारो को एवं भगवान महावीर स्वामी के 27 भवो का वर्णन को बताया  रात्रि को  अजीत नाथ जैन मंदिर एवं वासुपूज्य तारकधाम जैन मंदिर मे आरती व भगवान की अंगरचना का लाभ क्रमशःविशाल कुमार बंसत  कुमार घुघरिया परिवार , पारसचंद बापुलाल कोठारी परिवार ने लिया एवं वासुपुजज्य जैन मंदिर मे भक्ती की गई जिसके लाभार्थी माणकचंद नाथुलाल बिजली वाले रहेंगे। समाज के अशोक नाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शनिवार को आगम ग्रंथ कल्पसुत्र के  अनुसार भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन पूज्य श्री के मुखारविन्द से होगा उसके बाद लाभार्थी परिवार द्वारा श्री संघ को कैशर के छापे लगाये जायगे उसके बाद जैन मुर्तिपुजक श्री संघ का साधार्मिक वात्सल्य रखा गया है ।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार